• July 15, 2025

ट्रकों की भिड़ंत से एनएच 31 पर थमे वाहनाें के पहिये

 ट्रकों की भिड़ंत से एनएच 31 पर थमे वाहनाें के पहिये

बलिया, 01 अगस्त  नरही थाना क्षेत्र के सुरही गांव के सामने एनएच 31 पर बुधवार देर रात एक ट्रक की सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। वाहनाें की भिड़ंत के चलते पूरा हाइवे बाधित हो गया। गुरुवार सुबह दस बजे तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा रहा। काफी देर बाद स्थानीय पुलिस के आने पर आवाजाही चालू कराई जा सकी।

स्थानीय लाेगाें की माने ताे ट्रकों की टक्कर इतनी तेज हुई थी कि दोनों आपस में फंस गए थे। ट्रकाें के फंसने से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई। छोटे वाहन तो किसी तरह निकलते रहे लेकिन बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे थे। गुरूवार की सुबह तक दोनों तरफ तेतारपुर से भरौली तक करीब सात किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। हालांकि वाहनाें के टकराने के बाद ग्रामीणों ने ट्रकों को हटाने की कवायद शुरु की। इस दाैरान काफी देर तक पुलिस का कहीं भी अता पता नहीं रहा। लोग जाम के चलते परेशान रहें।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *