बच्चे की पिटाई के मामले में पकड़ा तूल, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई
थाना मझोला क्षेत्र स्थित आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां पीड़ित बच्चे की पिता की तहरीर पर प्रधानाचार्य और आरोपित शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है, वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल एसोसिएशन मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने भी मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। साईं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती बच्चे की हालत में 48 घंटे बाद भी कोई खास सुधार नहीं है।
थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी विजय पाल सिंह का 13 वर्षीय बेटा दिव्यांश पाल बुद्धि विहार स्थित आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा-सात में पढ़ता है। उनके दो बेटे हैं। सूर्यांश पाल बड़ा बेटा है और दिव्यांश पाल छोटा है। बुधवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद जब दिव्यांश घर लौटा तो वह शांत था और बैग उतारकर कमरे में लेटा था। वैसे वह स्कूल से आते ही मोबाइल, टीवी व अन्य गतिविधियों में सक्रिय हो जाता था। बेटे को शांत देखकर उससे कारण पूछा तो वह कुछ बोल नहीं रहा था। डरा-सहमा था। इस पर उन्होंने अन्य अभिभावकों से संपर्क कर उनके बच्चों से जानकारी की तो घटना के बारे में पता चला कि आरोपित शिक्षक पुष्कर चौहान ने दिव्यांश को थप्पड़ों, लात-घूसों से मारा था। बेहोश होने पर उसके मुंह पर पानी छिड़का और होश आने पर फिर उसे पीटा। जिसके बाद बच्चे के पीड़ित पिता ने बताया कि साईं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करा दिया था।
विजय पाल सिंह व उनकी पत्नी ममता बाइक से स्कूल पहुंचे और प्राधानाचार्य से मिले। इन अभिभावकों ने बच्चे को गणित के शिक्षक पुष्कर चौहान द्वारा पीटने का कारण पूछा तो प्रधानाचार्य हेमंत कुमार झा उन पर भड़क गए। विजय पाल ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित प्रधानाचार्य ने उनसे कहा कि तेरा बेटा बेहोश ही हुआ है न, मरा तो नहीं है। अगर तुझे इतनी ज्यादा दिक्कत है तो जा थाने में एफआईआर लिखा दे। विजय पाल सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य के इस व्यवहार से वह आश्चर्यचकित हो गए थे।
शुक्रवार को इस मामले को पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल एसोसिएशन मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया और एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता एडवोकेट एवं सचिव अंकित अग्रवाल एडवोकेट अस्पताल पहुंचे बल्कि आईसीयू में भर्ती दिव्यांश का हाल उनके माता-पिता से जाना। संगठन पदाधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को हर हाल में न्याय दिलाने और आरोपित शिक्षक पुष्कर चौहान एवं प्रधानाचार्य हेमंत कुमार झा के विरुद्ध कार्रवाई कराने का भी भरोसा दिया है। अनुज गुप्ता ने कहा कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी अविलंब की जाए वरना हम आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
थाना मझोला एसएचओ विप्लव शर्मा ने बताया कि मामले में गुरुवार को आरोपित शिक्षक पुष्कर चौहान के विरुद्ध बच्चे को पीटने और प्रधानाचार्य पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। यह केस सात साल से कम की सजा का मामला है, इसलिए आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी लेकिन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेंगे तो वहां मुकदमा चलेगा।
दिव्यांश के हार्ट के अंदर एक झिल्ली चोट से फट गई: साईं अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विवेक मनूचा ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दिव्यांश के हार्ट के अंदर एक झिल्ली चोट से फट गई है और छात्र के हार्ट के सॉफ्ट टिशू में इंजरी है। जिसकी वजह से उसे आईसीयू में भर्ती रखा गया है।
जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी : एसपी सिटी
मामले में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि स्कूल में बच्चे को पीटने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
