• January 2, 2026

श्री बाबा बटुक भैरव का हरियाली श्रृंगार व जल बिहार रविवार को,अद्भुत बाल स्वरूप का दर्शन

 श्री बाबा बटुक भैरव का हरियाली श्रृंगार व जल बिहार रविवार को,अद्भुत बाल स्वरूप का दर्शन

कमच्छा स्थित श्री बटुक भैरव के भव्य हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार की झांकी का दर्शन 27 अगस्त रविवार को मिलेगा। इस वर्ष ‘‘रजत सिंहासन’’ पर आरूढ़ श्री बाबा बटुक भैरव के विग्रह अपने भक्तों को दर्शन देंगे। शनिवार को ये जानकारी बटुक भैरव मंदिर के महंत भास्कर पुरी व राकेश पुरी ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने बताया कि हरियाली श्रृंगार में बाबा के अद्भुत बाल रूप का दर्शन ‘‘रजत सिंहासन’’ पर होगा। सुबह से ही भक्तों में बाबा के प्रसाद वितरण दर्शन के साथ ही आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति तथा दर्शन बन्द होने के पश्चात् बाबा की शयन आरती होगी। उन्होंने श्रद्धालुजनों से बाबा का दर्शन कर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

उन्होंने बताया कि हरियाली श्रृंगार तथा जल बिहार के झांकी की सजावट अति भव्य होगी और मंदिर परिसर को फूलों की घाटी के रूप में सजाया जा रहा है। इस सजावट के क्रम में रथयात्रा से कमच्छा के बीच एवं मुख्य मार्ग से मन्दिर जाने वाली गली में कई भव्य द्वार तथा मन्दिर के अन्दर जाने के लिए भव्य सजीव गुफा रूपी मार्ग का निर्माण होगा। जिससे होकर श्रद्धालु श्री बाबा बटुक भैरव के दरबार में हाजिरी लगाएगें। इस गुफा रूपी मार्ग में जीवन्तता का एहसास होगा और जनमानस को अलौकिक आनन्द प्राप्त होगा। मन्दिर की सजावट कलकत्ता तथा वाराणसी के प्रसिद्ध मालियों द्वारा किया जा रहा है।

बाबा के हरियाली श्रृंगार में प्रमुख कार्यक्रम

प्रातः 5.00 बजे बाबा का पंचामृत स्नान,प्रातः 6.00 बजे मंगला आरती, प्रातः 6.30 बजे प्रसाद वितरण, दोपहर 12.00 बजे भोग, आरती, रात्रि 8.00 बजे बाबा की महा आरती, (1008 बत्ती, सवा किलो कपूर द्वारा) इस दौरान 51 भक्तों द्वारा डमरू बजाया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *