चम्पत राय ने बड़ी छावनी के महंत को जन्मभूमि मंदिर का प्रारूप भेंट किया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बुधवार को बाबा रघुनाथ दास छावनी (बड़ी छावनी) के महंत जगदीश दास से मिलकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया और उन्हें नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का प्रारूप भेंट किया।
बड़ी छावनी नाम से देश में प्रसिद्ध मंदिर की अपनी संत परंपरा में कोई भी महंत परिसर से बाहर नहीं निकलता है। वह मंदिर की गद्दी से ही अपने जुड़े स्थानों का संचालन करता है।
चम्पत राय ने महंत जगदीश दास को मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिति से आवगत करते हुये कहा पूज्य संतों और भक्तों के अतुलनीय सहयोग के कारण ही आज स्वप्न साकार हो रहा है।आप सभी की तपस्या से संकल्प की सिद्धि मूर्त रूप ले रही है।
बड़ी छावनी के महंत जगदीश दास ने कहा जहां पवित्र संकल्प होता वहां साक्षात प्रभु स्वयं उस कार्य को संपन्न कराते हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के परिश्रम की चर्चा समाचारों से अक्सर प्राप्त हो जाती है। अयोध्या का कण कण पूज्य है,इस लिए मंदिर निर्माण में हनुमान जी स्वयं कार्य का आपरोक्ष संचालन कर रहे हैं।
