• February 6, 2025

अवध विवि से स्किल डेवलपमेंट में छात्रों को निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी

 अवध विवि से स्किल डेवलपमेंट में छात्रों को निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी

छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर में स्किल डेवलपमेंट हब स्थापित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के सद्प्रयासों से अवध विश्वविद्यालय राज्य का पहला स्किल डेवलपमेंट हब बना। विश्वविद्यालय में इसके स्थापित हो जाने से विश्वविद्यालय परिसर एवं अयोध्या परिक्षेत्र के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन लखनऊ के वित्तीय वर्ष 2023-24 द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे सार्थक बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को निःशुल्क ट्रेनिंग कराई जायेगी। इस हब की स्थापना के लिए 19 जून को विश्वविद्यालय के विद्या-परिषद में मुहर लगाई गई।

अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों को हुनरमंद बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट हब स्थापित किया गया है। वर्तमान में छात्रों को एग्रीकल्चर, टूरिज्म हास्पिलिटी व टूरिस्ट गाइड के दो-दो बैच चलाये जायेंगे। इन छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों को स्वाॅयल एण्ड वाॅटर टेस्टिंग के साथ बागवानी की भी ट्रेनिंग कराई जायेगी। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अयोध्या परिक्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के साथ वोकेशनल एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए अनुबंध किया जायेगा। इसका लाभ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सीधा मिलेगा। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों के स्किल डेवलपमेंट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उन्हें सशक्त बनाया जायेगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *