सीआरपीएफ की 156वीं बटालियन ने निकाली जागरूकता रैली
आजादी का अमृत महोत्सव के मद्देनजर “मेरी माटी मेरा देश’ के तहत चिरांग जिले के कुकुरमारी स्थित 156वीं बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा आज जागरूकता अभियान के रूप में प्रातः बटालियन मुख्यालय से बेंगतोल गेट, बंगाईगांव कॉलेज, सर्किट हाउस, रोलिंग मिल, चापागुडी मोड होते हुए पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च के तहत लोगों को मेरी माटी मेरा देश” एवं हर घर तिरंगा हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया। पुनः बटालियन मुख्यालय आने के बाद द्वितीय कमान अधिकारी कैलाश नाथ ने लोगों को इस अवसर के महत्व के बारे में जागरूक किया। पैदल मार्च के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों किनारों पर खड़े होकर जवानों एवं बच्चों की हौसला अफजाई की एवं जवानों के साथ फोटो खिचवाए। इस रैली के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को भी मेरी माटी मेरा देश के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिसकी स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।




