अवैध बालू लोड वाहन
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को शनिवार को सूचना मिली कि बांका के सीमावर्ती थाना सजौर से होते हुए अवैध बालू लोड वाहन का परिचालन होने वाली है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में एक टीम गठित की गई।
उक्त टीम के द्वारा कुल 06 ट्रैक्टर एवं 01 मिनी हाईवा जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ने प्रदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में बायपास टीओपी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के निगरानी में गठित टीम में ओमप्रकाश कुमार थानाध्यक्ष बायपास टीओपी, सूरज सिंह बज्रा बी प्रभारी, माईनिंग टीम और सशस्त्र बल बायपास टीओपी शामिल थे।





