एक दिवसीय राज्य पेयजल मिशन नमामि गंगे परियोजना की कार्यशाला सम्पन्न
![एक दिवसीय राज्य पेयजल मिशन नमामि गंगे परियोजना की कार्यशाला सम्पन्न](https://ataltv.com/wp-content/uploads/2023/06/24dl_m_362_24062023_1-850x560.jpg)
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वाधान में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के अंतर्गत विकासखंड एरवाकटरा के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यशाला में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी बातों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पेयजल को लेकर लोगों में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करना एवं कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
कार्यदायी संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर पेयजल को लेकर हम जागरूक नहीं हुए तो 2032 तक दुनिया की आधी आबादी के पास पीने योग्य जल नहीं रहेगा।
खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि अगर हमें पेयजल को सुरक्षित रखना है तो समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन जागरूकता कार्यक्रम पहुंचाना नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में एडीओ एग्रीकल्चर अतुल त्रिपाठी ने बताया कि हमारे देश में आज भी दूषित पेयजल एवं गंदगी से 70 से लेकर 80 प्रतिशत बीमारियां जैसे उल्टी दस्त, डायरिया, पीलिया, हैजा, कालरा का शिकार होते हैं। इससे हम अपने व्यवहार में परिवर्तन करके बच सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विमल सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी संध्या यादव, सचिव राजीव सेंगर आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
![Digiqole Ad](http://ataltv.com/wp-content/uploads/2022/12/4963471645923771582.jpg)