• December 27, 2025

भतीजी की लव मैरिज करवा रही थी चाची, मुंबई से लौटते ही भतीजे ने किया ये कांड

 भतीजी की लव मैरिज करवा रही थी चाची, मुंबई से लौटते ही भतीजे ने किया ये कांड

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने गला रेतकर अपनी चाची को मौत के घाट उतारा फिर धारदार हथियार लेकर थाने पहुंचाकर सरेंडर कर दिया. शख्स को खून से सना देख पुलिसकर्मी भी सन्न रहे गए. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चाची को उसने लिए मारा क्योंकि वो उसकी बहन की लव मैरिज कराना चाहती थी. जब उसे इस बाद का पता चला तो गुस्से में उसने चाची का गला रेत दिया. यह घटना चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की है. आरोपी मनफूल की बहन प्रयागराज के रहने वाले युवक से प्रेम करती थी. चाची संगीता देवी (30) अपने फोन पर लड़के से उसकी बात करवाती थी. बताया जा रहा है कि चाची ने परिवार में बातकर भतीजी का प्रेम विवाह तय भी करवा दिया था. कुछ ही दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी.

चापड़ से वार कर भतीजे ने चाची को मौत के घाट उतारा
इस बात से नाराज भतीजा मनफूल गौतम मुंबई से वापस लौटा और चाची के घर पहुंचा. मवेशियों के लिए चारा काट रही चाची से बहस करने लगा. दोनों की बीच बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने धारदार हथियार से चाची संगीता देवी की गर्दन पर कई वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. चाची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी हथियार के साथ थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
हत्या के बाद थाने पहुंचकर आरोपी ने सरेंडर किया

DSP चायल मनोज रघुवंशी ने बताया कि चरवा थाना के समसपुर गांव में संगीता देवी की उनके भतीजे से चापड़ से वार कर उनकी हत्या कर दी. आरोपी रविवार को ही मुंबई से आया हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *