14 अगस्त एक विभीषिका थी, इसे भुलाया नहीं जा सकता: एसपी सिटी

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोलते हुए एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि भारत के बँटवारे के दिन को भुलाया नहीं जा सकता है। यह विभाजन विभीषिका दिवस उसी की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि सीमा पार करने में भाई-भाई से छूट गये। मां ने बच्चों को खो दिया। बहनों के सामने भी भाईयों और बहनों के साथ अपने सभी रिश्तेदारों को भुलाने कि नौबत आ गयी। इतना ही नहीं, यह ऐसी विभीषिका थी, जिसमें कन्याओं के साथ दुर्घटनाएं हुई। जघन्य अपराध हुए। ऐसी घटनायें घटित हुई, जिसे बयां नहीं किया जा सकता। वह एक भयावह मंजर था। वह दृश्य शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता।
पुलिस ऑफिस पर इस विभीषिका में मारे गये सभी लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखने के बाद लाखों बलिदानियों को नमन किया गया।
इस दौरान अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह आदि भी मौजूद रहे।
