फिर प्रयागराज आएगा अतीक अहमद, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस
यूपी: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है | बता दें कि अतीक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है | प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में दोषी पाए जाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा मिली, फिर गुजरात की साबरमती जेल में उसका बैरक बदल दिया गया | लेकिन इसी बीच खबर है कि उमेश पाल मर्डर केस में उसके खिलाफ वारंट-बी भी जारी किया गया है | इसी बीच यूपी पुलिस एक बार फिर अतीक को लेने साबरमती जेल पहुंची है |
आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा पाने के बाद अब उमेश पाल हत्याकांड में शिकंजा कसता जा रहा है | गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को लाने के लिए आज सुबह यूपी पुलिस वारंट- बी लेकर पहुंची है |
यूपी: अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी सुभासपा – राजभर
जानें क्या होता है वारंट- बी….
आपको बता दें कि वारंट- बी जेल में बंद आरोपी को जारी होता है | जब किसी मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर कोर्ट को बताता है की हम इस व्यक्ति को आरोपी बना रहे हैं, तब कोर्ट वारंट बी जारी करती है |वारंट बी मिलने के बाद सम्बंधित आपराधिक मामले में जांच कर रही पुलिस वारंट-बी जेल प्रशासन को देती है और बताती है कि आपके जेल में बंद में इस अपराधी पर इस मामले में भी केस है, उसे सम्बंधित मामले में कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना है |