• December 23, 2024

चार राज्यों की छह लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया था अटल बिहारी वाजपेयी ने

 चार राज्यों की छह लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया था अटल बिहारी वाजपेयी ने

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न Atal Bihari Bajpai की पुण्यतिथि पर बुधवार को कृतज्ञ देशवासी ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर अटल जी को नमन किया। इसी क्रम में बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा सहित भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक असामान्य व्यक्तित्व का नाम है। वे आजीवन नीति, सिद्धांत, विचार एवं व्यवहार की सर्वोच्च चोटी पर रहते हुए जमीन से जुडे रहने वाले नेता थे। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान का नारा देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो किया, वह असाधारण और अनुकरणीय है। भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक वाजपेयी जी 1968 से 1973 तक इसके अध्यक्ष रहे। भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष बने वाजपेयी जी की देशभर में लोकप्रियता का परिणाम था कि, चार दशक तक भारतीय संसद के सदस्य रहे। वह इकलौते राजनेता थे, जिन्होंने चार राज्यों की छह लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उनका भरपूर सम्मान किया तो बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं विदिशा के साथ नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र वासियों के भी वे चहेते बने रहे। प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने कई इतिहास रचे हैं जो भारतीय लोकतंत्र के पन्नों पर स्वर्ण स्वर्ण अक्षर में अंकित है।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, वरिष्ठ नेता सुनील कुंवर, राम कल्याण सिंह, बलराम सिंह, राकेश पांडेय, राजेश अंबष्ठ, ललन प्रसाद गुप्ता सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर अटल जी को नमन किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *