चोरी की 23 लैपटॉप के साथ युवक गिरफ्तार
जिले के पुंडीबारी थाने की पुलिस ने गुप्त सुचना पर अभियान चलाकर चोरी की 23 लैपटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बरामद की है। वहीं, एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम संजय दास है। कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। द्युतिमान भट्टाचार्य ने बताया कि बीती रात पुंडीबारी थाने की पुलिस ने बड़ा रंगरस इलाके से एक युवक संजय दास को पकड़ा।
जब युवक तलाशी ली गई तो उसके पास से 23 लैपटॉप सहित छह टैबलेट, 10 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किये गये। यह सब अलग-अलग हिस्सों से चुराया गये थे। आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




