सड़क हादसे में सेना जवान की मौत
बाक्सा (असम), 28 जुलाई बाक्सा जिलांतर्गत शालबाड़ी के सरुगति गांव में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत हो गयी। जवान भवानीपुर-मनाह लिंक रोड के किनारे बुलेट बाइक (एएस12एए- 8498) के निचे दबा हुआ था।
आज सुबह स्थानीय लोगों ने जवान के पार्थिव शरीर को देखा। हादसे का शिकार हुए जवान की पहचान गोपी सूत्रधार (28) के रूप में हुई है। जवान छुट्टी पर घर आया था। गोपी सूत्रधार एक कन्या के पिता थे।
इसी बीच सूचना पाकर बांहबाड़ी मौके पर पहुंची पुलिस न शव को थाने ले आई। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।