अंकिता भंडारी हत्याकांड: अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पुलिस की मैराथन पूछताछ, साक्ष्य सौंपकर नार्को टेस्ट तक की दी चुनौती
देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। इस मामले से जुड़े संवेदनशील ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से देहरादून पुलिस ने बुधवार को घंटों तक कड़ी पूछताछ की। अंकिता हत्याकांड के साक्ष्यों को लेकर मचे घमासान के बीच उर्मिला सनावर मंगलवार रात देहरादून पहुंची थीं, जिसके बाद बुधवार सुबह से ही जांच एजेंसियों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी। अभिनेत्री ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य सौंपे हैं, जिनका अब वैज्ञानिक परीक्षण कराया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल पूछताछ के बाद उर्मिला ने स्पष्ट किया कि वह न्याय की इस लड़ाई में किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
छह घंटे की मैराथन पूछताछ और पुलिस का शिकंजा
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उर्मिला सनावर देहरादून पुलिस और एसआईटी के सामने पेश हुईं। शाम 6 बजे तक चली इस छह घंटे की लंबी पूछताछ में पुलिस ने उर्मिला से उन ऑडियो-वीडियो क्लिप्स के स्रोत के बारे में विस्तार से सवाल किए, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पूछताछ के दौरान नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थाने में दर्ज दो अलग-अलग प्राथमिकियों (FIR) के विवेचना अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी अजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उर्मिला ने पूछताछ में सहयोग किया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उर्मिला ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनके बीच हुई बातचीत की कथित ऑडियो क्लिप्स पुलिस को सौंप दी हैं। इन क्लिप्स में अंकिता भंडारी मामले से जुड़ी कुछ गंभीर चर्चाओं के होने का दावा किया जा रहा है। पुलिस अब इन रिकॉर्डिंग्स को फॉरेंसिक लैब भेजेगी ताकि उनकी प्रामाणिकता और आवाज के मिलान की पुष्टि की जा सके।
उर्मिला का वीडियो बयान: ‘अंकिता के लिए नार्को टेस्ट को भी तैयार’
पुलिस पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। वीडियो में उन्होंने बताया कि पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर उनसे सवाल किए। उर्मिला ने कहा, “मैंने पुलिस को पूरा सहयोग किया है और मेरे पास जो भी साक्ष्य थे, वे जांच अधिकारियों को उपलब्ध करा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य अंकिता को न्याय दिलाना है, क्योंकि वह पूरे देश की बेटी थी।”
भावुक होते हुए अभिनेत्री ने आगे कहा कि अंकिता मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए अगर सीबीआई जांच या किसी अन्य उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है, तो सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए चुनौती दी कि यदि जांच एजेंसी को उनकी बातों पर संदेह है, तो वह अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर अंकिता मामले की चर्चा को फिर से तेज कर दिया है।
राजनीति के आरोपों पर अभिनेत्री की सफाई
अंकिता भंडारी मामले में कूदने के बाद उर्मिला सनावर पर राजनीतिक दलों के इशारे पर काम करने के आरोप भी लग रहे हैं। कुछ लोग उन्हें कांग्रेस समर्थक बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें भाजपा के ही किसी गुट का हिस्सा मान रहे हैं। इन आरोपों पर सफाई देते हुए उर्मिला ने कहा, “मेरा नाम बेवजह राजनीति से जोड़ा जा रहा है। मैं किसी पार्टी की एजेंट नहीं हूं। लोग इस मामले को सियासी चश्मे से देखना बंद करें। यह एक बेटी की गरिमा और न्याय का सवाल है, इस पर राजनीति करना बेहद शर्मनाक है।”
उन्होंने आम जनता और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से गुहार लगाई कि अंकिता के मुद्दे को भटकाने के बजाय दोषियों को सजा दिलाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उर्मिला ने स्पष्ट किया कि वह केवल एक नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं।
सुरक्षा की चिंता और एलआईयू की रिपोर्ट
एक के बाद एक चार एफआईआर दर्ज होने के बाद उर्मिला सनावर कुछ समय के लिए सार्वजनिक परिदृश्य से गायब हो गई थीं। उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था, जिससे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। मंगलवार को जब उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड आने और साक्ष्य सौंपने की पोस्ट डाली, तब जाकर उनके ठिकाने का पता चला।
देहरादून पहुंचने के बाद उर्मिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, उर्मिला ने सुरक्षा के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि अभिनेत्री को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए या नहीं।
एसआईटी प्रभारी के सामने आज पेशी की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, उर्मिला सनावर की मुश्किलें और पूछताछ का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। बुधवार की प्रारंभिक पूछताछ के बाद, आज यानी गुरुवार को उनके हरिद्वार में एसआईटी (SIT) प्रभारी के सामने पेश होने की प्रबल संभावना है। एसआईटी अंकिता भंडारी मामले की मुख्य जांच एजेंसी है, इसलिए उर्मिला द्वारा सौंपे गए साक्ष्यों का मिलान मुख्य चार्जशीट और अब तक की जांच से किया जाएगा।
पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उर्मिला के पास ये ऑडियो-वीडियो क्लिप्स कैसे पहुंचे और क्या इसमें किसी और बड़े चेहरे की संलिप्तता है। गौरतलब है कि उर्मिला स्वामी दर्शन भारती के साथ देहरादून पहुंची थीं, जो खुद भी इस मामले में सक्रिय रहे हैं। अब सबकी नजरें पुलिस की वैज्ञानिक जांच और एसआईटी की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या उर्मिला द्वारा दिए गए साक्ष्य अंकिता हत्याकांड में किसी नए ‘वीआईपी’ का नाम सामने ला पाएंगे? यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।