• November 22, 2024

मीठी के हत्यारे को फांसी देने के लिए लगातार निकल रहा है आक्रोश मार्च

 मीठी के हत्यारे को फांसी देने के लिए लगातार निकल रहा है आक्रोश मार्च

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा में विगत दिनों दस वर्षीय नाबालिक बच्ची मीठी कुमारी की हुई हत्या का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। जिले के विभिन्न इलाकों में प्रत्येक दिन कैंडल मार्च निकालकर हत्यारे को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।

बीते रात विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां एवं सैदपुर ऐमा पंचायत की ओर से मीठी के हत्यारों हो फांसी देने, मणिपुर त्रासदी, देश में हो रहे साम्प्रदायिक दंगे एवं जयपुर-मुंबई रेल गोलीकांड के खिलाफ प्रतिरोध-सह-कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं, बखरी में युवा यूथ कमेटी के बैनर तले कैंडल प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

गोदरगावां में आयोजित मार्च विप्लवी पुस्तकालय स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा से लेकर गोदरगावां, रामपुर बसवन, पटेल चौक रामपुर मटिहानी, शिवाला टोल, आजाद चौक पर अवस्थित चन्द्रशेखर आजाद चौक होते हुए पुस्तकालय अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर आकर सभा के रूप में तब्दील हो गयी।

मार्च में बुजुर्ग, महिलाएं, छात्र-छात्रा, नौजवान एवं बच्चे सभी उम्र के लोग एक गांव नहीं, बल्कि अनेकों गांव के युवक शामिल हुए। खास करके महिलाएं और बच्चियां बैनर थामे चल रही थी। सभी लोगों का कहना था कि हत्यारे को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाए। प्रतिरोध से स्वर थे ‘दरिंदों को फांसी द, सांप्रदायवाद मुर्दाबाद, हो रहे हिंसा पर चुप्पी तोड़ो।’

मौके पर पुस्तकालय के संरक्षक राजेन्द्र राजन एवं पुस्तकालय सचिव आनन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि बहन-बेटी की इज्जत हर रोज लूटी जा रही है। सरकार दोषियों को संरक्षण देने का काम करती है और जनता को गुमराह करने के लिए झूठा नारा देती है। मार्च में पुस्तकालय कोर कमिटी सदस्य राम कुमार सिंह, अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, राम बहादुर यादव, सुशीला देवी, डॉ. संगीता राजन, मनोरंजन विप्लवी, मो. शहादत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *