• January 1, 2026

अल्मोड़ा के सुयाल नदी में डूबे भाई-बहन के शव बरामद

 अल्मोड़ा के सुयाल नदी में डूबे भाई-बहन के शव बरामद

 अल्मोड़ा नगर के समीप विश्वनाथ के पास स्थित सुयाल नदी में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई। परिवार जनों की सूचना पर खोज करने पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों ने सोमवार की रात एक बजे नदी से दोनों के शव बरामद किए। अल्मोड़ा पुलिस, एसडीआरएफ और फायर यूनिट टीमों को इसके लिए सघन सर्च अभियान चलाना पड़ा।

जाखनदेवी, अल्मोड़ा निवासी विनोद राठौर ने स्व. प्रकाश सिंह नेगी के बच्चों 17 वर्षीय भावना नेगी और 16 वर्षीय आदित्य नेगी निवासी बख, अल्मोड़ा के अभी तक घर नही लौटने की सूचना रात्रि लगभग 08.00 बजे कोतवाली अल्मोड़ा में दी गयी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने नाबालिग बच्चों के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र बच्चों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार व पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा विश्वनाथ क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की गई।

सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, एसडीआरएफ और अल्मोड़ा फायर यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों ने बच्चों की तलाश के लिए रात्रि में विश्वनाथ नदी के आस-पास सघन सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम के सर्च अभियान के दौरान रात्रि समय करीब 1.00 बजे दोनों बच्चों भावना नेगी और आदित्य नेगी का शव विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद हुए। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों का पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजे गये। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *