• October 17, 2025

अल्लीपुर महाविद्यालय ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, 10 वर्षो से बी.एड. के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

 अल्लीपुर महाविद्यालय ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, 10 वर्षो से बी.एड. के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

डाॅ.राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अल्लीपुर, हरदोई के निदेशक डाॅ.शीर्षेन्दु शील ‘विपिन’ ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि लगातार 10 सालों से बी.एड.के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने बताया कि उक्त महाविद्यालय पहले कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध था। पिछले नौ वर्षो से सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते रहने के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। इस बार भी बी.एड.संकाय के परीक्षा परिणाम में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर अपने रिकॉर्ड को लगातार 10 वर्षो कायम रखा है। सभी छात्र 70 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर नया इतिहास लिखा है।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के 97 विद्यार्थी बी.एड.की परीक्षा में सम्मलित हुये थे, जिसमें से 57 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 35 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक और 4 बच्चों ने 71 प्रतिशत अंकों से अधिक अंक प्राप्त कर जनपद को गौरव करने का यह अवसर प्रदान किया है।

फाल्गुनी अग्निहोत्री ने 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, ओनमोल सिंह व रूचि सिंह ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अंकिता पाण्डेय तथा अश्वनी देवी ने 83.5 ने तृतीय स्थान, अलका यादव, आंशिका सिह, व अराधना दुबा ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान तथा 82.5 प्रतिशत अंकों के साथ सुप्रिया मिश्रा, रूपिका त्रिपाठी,उन्नति तिवारी तथा वैष्णवी मिश्रा ने पंचम स्थान प्राप्त किया है।

महाविद्यालय विगत सत्रों में बी.एड. के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 73.6 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के इण्टर कालेज में चयनित होकर जनपद का सर्वाधिक नौकरी दिलाने वाला महाविद्यालय होने का भी रिकॉर्ड बनाया है।महाविद्यालय निदेशक डाॅ. त्रिवेदी ने कहा अल्लीपुर महाविद्यालय मे राष्ट्रवादी, सर्वोहितकारी। समाजोपयोगी,रोजयुक्त और बच्चों के सर्वांगीण विकास करने में हर प्रकार से सक्षम और समर्थ शिक्षकों का निर्माण करने के लक्ष्य को हम पूर्ण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मानव का सच्चा आभूषण है, जिसे शिक्षक अपनी योग्यता और अनुभव से शिक्षार्थी के जीवन को आभूषित करता है। शिक्षक के कृतित्व का परिणाम शौर्यावन यशस्वी शिष्य के रूप में समाज को सूर्य की भांति प्रकाशित कर पाता है।

मातृ संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के संस्थापक प्रबन्धक डाॅ.सुशील चन्द्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’ ने इस सफलता के लिये महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ.शशिकांत पाण्डेय, आनन्द विशारद, मुकेश कुमार आदि के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम से अर्जित इस सफलता के लिये सभी को शुभकामनाएं दी है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *