पावर हाउस की नहर के ओवरफ्लो होने से क्षतिग्रस्त हुआ हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग

चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी को जोड़ने वाला एक मात्र हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।
बीते शनिवार की रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण यूजेवीएनएल के पावर हाउस के लिए बनी नहर के ओवरफ्लो होने से पूरा पानी सड़क पर आ गया, जिससे मोटर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया और वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गया है। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को भेजा है। इसमें मांग की गई कि अविलंब मोटर मार्ग को खुलवाया जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को सुविधा मिल सके। अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उपजिलाधिकारी को मिले जोशीमठ के प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी का आरोप है क पावर हाउस के लिए बनी नहर लंबे समय से मुंहाने से ही कई स्थानों पर टूटी हुई है जिससे इसका पानी सीधे सड़क मार्ग पर घुस जाता है। साथ ही पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क मार्ग पर किलोमीटर चार से 12 तक पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया है।
नतीजन शनिवार की रात्रि को भारी वर्षा के कारण पावर हाउस के नहर में हुए ओवरफ्लो से पानी सीधे सड़क पर आ गया और उससे लगभग तीन से चार किलोमीटर सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पावर हाउस के नहर के स्थान पर लोहे के पाइप लगाये जाएं, मार्ग पर नाली का निर्माण किया जाए। मोटर मार्ग पर आवागमन के लिए अस्थाई व्यवस्था बनायी जाए। उनका यह भी कहना था कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्य नहीं किया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को आंदोलन के लिए विवश होना पडे़गा।
एसडीएम को मिले प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्र पंचायत प्रमुख हरीश परमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, प्रधान उर्गम मिंकल, पंचायत सरपंच प्रकाश पंवार, कल्प क्षेत्र विकास आन्दोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, जितेन्द्र सिंह, महावीर रडवाल आदि मौजूद थे।
