गड्ढा मुक्त होने लगीं हल्द्वानी की सड़कें
नगर निगम क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में निगम का जनता से किया गया वादा पूरा हो रहा है।
मेयर जोगेंद्र रौतेला ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों को जल्द ही गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। नवाबी रोड क्षेत्र में नगर निगम के बजट से सड़कों पर पैच वर्क करने का काम शुरू हो गया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण भी किया। साथ ही संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पैच वर्क अच्छे तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जितनी भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है या नई सड़कों के लिए जो भी बजट आया है, उसका कार्य शुरू हो चुका है और जल्द से जल्द हल्द्वानी शहर को पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
आयुक्त ने बताया कि वार्ड 59 में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान 7 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवाबी रोड पर भी गड्ढों को भरने का काम शुरू करा दिया गया है, जिसे गुरुवार की शाम तक पूरा कर दिया जाएगा।




