• December 31, 2025

लव जेहाद के बाद लैंड जेहाद से लोगों को होगा दर्द – साक्षी महाराज

 लव जेहाद के बाद लैंड जेहाद से लोगों को होगा दर्द – साक्षी महाराज

बागपत में पार्टी कार्यकताओं के बीच पहुंचे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर लव जेहाद को हवा दी है। उनका कहना है कि लव जेहाद के बाद लैंड जेहाद पर साजिश रची जा रही है। हल्द्वानी हिंसा इसका एक उद्धाहरण है। पुरानी बीमारी को ठीक होने में समय लगेगा। आरएलडी बीजेपी गठबंधन से दोनो को फायदा होगा। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर भाजपा ने एक बार फिर किसानों का मान बढाया है।

उनका कहना है कि सम्पर्ण राष्ट़ की जनता मोदी की राह पर चल पडी है। इस गठबंधन से गहरा प्रभाव पडेगा । जयंत की पार्टी को अमृत मिलेगा। जो किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। इसका केवल जाट समुदाय में ही नहीं सम्पर्ण किसानों पर इसका प्रभाव पडे़गा ।

इसका प्ररिणाम यह निकलकर आयेगा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की जितनी सीटें हैं सारी की सारी सीटें भाजपा और आरएलडी मिल करके जीतेंगे। हल्द्धनी की घटना को लेकर उनका कहना था कि बीमारी बहुत पुरानी है जिस प्रकार से इस देश में लव जेहाद बहुत बुरी तरह से हावी रहा, उसी प्रकार से हिन्दुस्तान में लैंड जेहाद हावी है। लव जेहाद के बाद सरकारे लैंड जेहाद पर कार्यकरेंगी तो लोगों को दर्द होगा ही, पर ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *