प्रदेशभर के आईटीआई में आज से होंगे 6677 सीटों पर दाखिले
प्रदेशभर के आईटीआई में दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद बुधवार 23 अगस्त से दाखिले शुरू होंगे।
पहले चरण की काउंसलिंग के बाद 1707 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। शेष 6677 सीटों के लिए बुधवार से दाखिले शुरू होंगे। प्रदेशभर के आईटीआई में इस वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों में 8384 सीटों पर दाखिले होने हैं। दूसरे चरण के लिए अभ्यर्थियों को आईटीआई में निर्धारित पाठ्यक्रमों के मुताबिक ऑनलाइन सीटें आवंटित की जा चुकी हैं।
सहायक निदेशक प्रशिक्षण मनमोहन कुड़ियाल ने बताया कि 26 अगस्त तक सभी छात्र प्रदेशभर के आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी यदि सीटें बच जाती हैं तो 26 अगस्त के बाद उन्हें भरे जाने के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
