दो माह बाद भी पकड़े नहीं जा सके महिला पर जानलेवा हमले के आरोपित

योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन कुछ ऐसे पुलिसकर्मी सरकार के मंसूबे पर पानी भी फेर रहे हैं। कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की एक पीड़ित महिला के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है। महिला पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय और कानपुर पुलिस आयुक्त से न्याय पाने के लिए गुहार लगाई लेकिन दो माह बाद भी आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
गोविन्द नगर के दबौली निवासी माया देवी पत्नी धर्मेंद्र को उसके घर के पास रहने वाले दबंग मनोज यादव और उसकी महिला मित्र गोरे उर्फ संगीता एवं एक अन्य महिला ने 11 अगस्त 2023 को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । नाक की हड्डी टूटने सहित अन्य स्थानों पर चोटें आने की वजह से उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को पूरी तरह से छोड़ दिया।
उधर जब माया उर्सला अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंची तो देखा कि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता ने न्याय पाने के लिए दबंग मनोज यादव व उसके सहियोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त कानपुर से 14 सितम्बर को गुहार लगाई, लेकिन स्थानीय पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस मुख्यालय लखनऊ जाकर न्याय की गुहार लगाई, फिर भी आज तक आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंग मनोज यादव व उसके सहयोगियों को बचाने में जुटी है, जिससे अब तक उसके खिलाफ कोई कारवाई नहीं हो सकी।
इस संबंध में गोविंद नगर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय का कहना है कि मामला महिला का होने की वजह से इस प्रकरण की जांच चौकी प्रभारी गीता सिंह कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
