मां ने ही चाकू घोंपकर बेटी को उतारा था मौत के घाट
पचोर थाना पुलिस टीम ने ढ़ाई माह पूर्व 13 वर्षीय किशोरी के अंधे कत्ल के मामले में आरोपित मां को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने रविवार को आरोपित मां के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
एसआई मनोहरसिंह ठाकुर के अनुसार 11 दिसम्बर को न्यू काॅलोनी पचोर में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने संदेही मां जूली जयसवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई थी और इसी बात को लेकर मां-बेटी के बीच कहासुनी हो गई। तभी मां ने तैस में आकर उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साक्ष्य छिपाने के नजरिए से बेटी को निजी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं आरोपित मां ने खून के कपड़े और कमरे को साफ कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपित मां के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।






