• November 22, 2024

रंगदारी मांगने का आरोपित कर्रा से गिरफ्तार

 रंगदारी मांगने का आरोपित कर्रा से गिरफ्तार

ग्रामीण से रंगदारी मांगने और मारपीट करने के आरोपित प्रकाश टूटी उर्फ सूरज टूटी को कर्रा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कर्रा थाना क्षेत्र के मुरहू गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

तोरपा एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि 31 अगस्त को रात लगभग दस बजे बजे प्रकाश टूटी उर्फ सूरज टूटी और सुखू मुंडा उर्फ डहरू ने विजय टूटी नामक ग्रामीण के घर में जाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रकम नहीं देने पर हथियार के बल पर दोनों अपराधियों ने विजय तिर्की के साथ मारपीट की और जान मारने की धमकी दी। शुक्रवार को विजय तिर्की ने इस संबंध में कर्रा थाने में प्रकाश टूटी और सुखू मुंडा के खिलाफ नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई।

एसपी अमन कुमार के निर्देश पर इस मामले के उद्वेदन के लिए छापामारी दल का गठन किया गया और गुप्त सूचना के आधार पर कर्रा थाना के मुरहू गांव में छापामारी कर प्रकाश टूटी उर्फ सूरज टूटी उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुखू मुंडा भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने बताया कि प्रकाश टूटी के खिलाफ 2016 के नवंबर महीने में हत्या, आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत पहले से मामला दर्ज है। उसी वर्ष उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एक और मामला कर्रा थाने में दर्ज किया गया था। एसडीपीओ ने बताया की प्रकाश टूटी पहले भी जेल जा चुका है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *