• October 18, 2025

रोहतक के डिस्पोजल प्लांट में धमाका,दो कर्मचारियों की मौत

 रोहतक के डिस्पोजल प्लांट में धमाका,दो कर्मचारियों की मौत

रोहतक, 20 जून शहर के पीर बोधी डिस्पोजल प्लांट में बीती रात करीब डेढ़ बजे केमिकल बॉक्स फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई। मामले का पता चलते ही पुलिस व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कमरे में रखे कॉर्प रसायन के बॉक्स फटने से हादस हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और मामले की जांच शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़े….जर्मनी ने हंगरी को 2-0 से हराकर अंतिम 16 में किया प्रवेश

पुलिस के अनुसार वीटा चौक के नजदीक पीरबोधी डिस्पोजल प्लांट में रात करीब डेढ बजे बिहार के कटिहार निवासी प्रेमनाथ और उत्तर प्रदेश के काशगंज निवासी धर्मवीर प्लांट के कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुुंआ फैल गया। धमाके का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कमरे में बेसुध पडे दोनों कर्मचारियों को पीजीआई पहुंचाया,जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच की। पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट बुलाए गए हैं और जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी है। साथ ही विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *