टोहाना में महाविद्यालय भवन बनाने को लेकर एबीवीपी ने फूंका मुख्यमंत्री व मंत्री का पुतला

इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय, टोहाना के नए भवन के निर्माण की मांग को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी कर मुख्यमंत्री सहित कई भाजपा नेताओं का पुतला फूंका।
दरअसल, एबीवीपी काफी समय से इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय, टोहाना के नए भवन के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को अपनी इस मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए राज्य के पंचायत मंत्री, मुख्यमंत्री एवं सांसद का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया और सरकार से महाविद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने की मांग की।
इस मौके पर स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के प्रदेश संयोजक संदीप समैण ने कहा कि मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद को कुंभकरण नींद से जगाने के लिए एबीवीपी अनेक प्रयास कर चुकी है, लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। अब गुरुवार 21 सितंबर को पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, मुख्यमंत्री और सांसद के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया जाएगा। इस यज्ञ में छात्रों को पीले चावल भेंट कर आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस सप्ताह तक महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है तो 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में एक भी महाविद्यालय नहीं है, उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद जाना पड़ता है। जिससे छात्रों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी होती है। इस मौके पर छात्र नेता सनी चौहान, नगर मंत्री शुभम, दीपक जांगड़ा, सुखविंदर राजपूत, अंकित शर्मा, लवप्रीत, सुरेंद्र, आशीष, रितिक, रमन ठाकुर, पवन ठाकुर आदि मौजूद रहे।
