• December 23, 2024

नई सोच के साथ नया बिहार बनाने के लिए निकली है निदान यात्रा : राष्ट्रीय अध्यक्ष

 नई सोच के साथ नया बिहार बनाने के लिए निकली है निदान यात्रा : राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई सोच के साथ नया बिहार बनाने के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म स्थान कर्पूरी ग्राम से चली निदान यात्रा रविवार को बेगूसराय पहुंची। बेगूसराय में जिलाध्यक्ष शेखर कुमार उर्फ चंद्रशेखर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। जहां पपरौर स्थित उत्सव भवन में निदान यात्रा के तहत सभा का आयोजन किया गया।

सभा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने किया। सभा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि वात्सायन, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुबोध कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय हर तरह की सुविधाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाना चाहती है। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास बिजली जैसी सारी सुविधाएं यदि गांव में उपलब्ध हो जाए तो गांव और शहर में कोई अंतर नहीं रहेगा। तब जाकर गरीब, पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों का उत्थान संभव है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने दस लाख नौकरी देने का झूठा वादा किया। समस्याएं जाति देखकर नहीं आती है। चाहे हम किसी भी जाति के हों, समस्याओं का प्रभाव सभी पर एक समान पड़ता है। ऐसे में हमलोग जाति देख कर मतदान क्यों करते है। जाति के आधार पर मतदान नहीं करें। समाज की महिला वर्ग जाति से ऊपर उठकर वोट करती हैं। जिससे आम लोगों को भी शिक्षा लेने की जरूरत है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग में अन्य जाति को डाला। लेकिन आरक्षण कोटा 18 प्रतिशत में कोई वृद्धि नहीं किया है। जिस कारण अति पिछड़ा समाज के युवक एवं युवती बेरोजगार बैठे हैं। इसके लिए नीतीश कुमार पूरी तरह जिम्मेवार हैं। इसके विरोध में आरक्षण कोटा बढ़ाने के लिए हमने बिहार सरकार और राज्यपाल को ज्ञापन दिया।

लेकिन उस ज्ञापन पर बिहार सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया, अब आंदोलन तेज किया जाएगा। अतिपिछड़ा समाज के लोगों ने जिन्हें मंत्री, विधायक और सांसद बनाया है, उन्हें समाज ने बहुत कुछ दिया। लेकिन उन्होंने समाज के लिए क्या किया, इसका जवाब उन्हें देना पड़ेगा। अतिपिछड़ा समाज का एक बड़ा वोट बैंक है, जिसे सभी पार्टी चुनाव में लुभाती है।

लेकिन वोट लेने के बाद कोई काम नहीं करती हैं। अब अतिपिछड़ा समाज किसी के झांसा में आने वाला नहीं है। इसलिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म स्थान से 23 जनवरी को निदान यात्रा निकाली गई है। यह निदान यात्रा बिहार में जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। हमारा उद्देश्य ”हक नहीं तो वोट नहीं।”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *