पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दी

कालपी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में बुधवार को पत्नी से झगड़ने के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
ग्राम किरतपुर के किसान सुनील बाबूपाल (28) का अपनी पत्नी शिवकांति से घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके कुछ देर बाद सुनील खेत पर गया और फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई अनिल पाल ने बताया कि अक्सर सुनील का पत्नी से झगड़ा होता था, जिसे लेकर वह तनाव में रहता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
