• December 26, 2025

गुटोली गांव के निस्तारी तालाब से एक मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित नदी में छोड़ा

 गुटोली गांव के निस्तारी तालाब से एक मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित नदी में छोड़ा

दंतेवाड़ा, 20 जून जिले के गुटोली गांव के निस्तारी तालाब से वन विभाग की टीम ने एक वयस्क मगरमच्छ को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर इंद्रावती नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार मगरमच्छ गांव के तालाब में घुस गया था, इसकी जानकारी गीदम वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक मात्र तालाब है, जिस पर पूरा गांव निर्भर है। कुछ दिन पहले इस तालाब में एक मगरमच्छ को देखा गया था, जिसके बाद से गांव के लोग तालाब के नजदीक जाने से डरते थे। गांव वालों का कहना है कि इससे पहले भी गांव में तालाब-डबरी में मगरमच्छ देखे गए थे। पास की ही नदी-नालों से निकलकर खेतों से होते हुए मगरमच्छ तालाब तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल एक ही मगरमच्छ देखा गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद पकड़कर इंद्रावती नदी में छोड़ दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *