मुख्यमंत्री के आवास पर 40 मिनट का हुआ सीन रीक्रिएट
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में देर शाम पुलिस की टीम स्वाति मालीवाल को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची। करीब 40 मिनट तक पुलिस टीम अंदर रही और 13 मई की घटना को रीक्रिएट किया गया। एंट्री गेट से लेकर एग्जिट तक की जांच की गई। उस दिन क्या हुआ था, इसके बारे में स्वाति मालीवाल से वहीं पर पूछताछ की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस दौरान सोफे पर कौन बैठा था, कौन कितनी दूर पर था। विभव कुमार कहां पर था उस दौरान कौन-कौन से सिक्योरिटी के ऑफिसर मौजूद थे। इन तमाम सवालों को मौके पर ही जानने की कोशिश की गई। शाम 7:05 पर पुलिस टीम जांच करके वापस सीएम हाउस से लौटी। इस दौरान सिविल लाइन थाना के अलावा उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी भी मौजूद रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल अपने एक सहयोगी के साथ वहां पर पहुंची थी और वह लंगड़ा कर चल रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया है और कुछ फुटेज भी लिया है। हालांकि स्वाति मालीवाल ने सीसीटीवी फुटेज के मामले को लेकर आरोप लगाया है कि उससे छेड़छाड़ की जा रही है। स्वाति मालीवाल मिंटू रोड पर स्थित अपने सरकारी आवास के बजाय घटना के बाद से अपने एक रिश्तेदार के घर पर पिछले चार दिनों से रह रही है। जिससे कि मीडिया से दूरी रखी जा सके।





