• December 25, 2025

फरीदाबाद : करोड़ों का मुनाफा देकर ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

 फरीदाबाद : करोड़ों का मुनाफा देकर ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

गोल्ड बॉन्ड की दलाली में चार करोड़ मुनाफे का लालच देकर 16.35 लाख रुपए की ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के पांच आरोपियों को सोमवार को साइबर थाना एनआईटी ने गिरफ्तार किया है।

एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जमशेद आलम निवासी देवघर (झारखंड), इमरान खान उर्फ भांनजा निवासी जामताडा झारखण्ड, आरीफ उर्फ मनीश उर्फ रकीब निवासी जामताड़ा, (झारखंड), मोहमद फईम उर्फ रोहित निवासी जमसेदपुर झारखंड, मौ. वाहिद अंसारी उर्फ अजय सिन्हा निवासी जमसेदपुर, झारखंड का नाम शामिल है। 11 मार्च 2023 को साइबर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले दलजीत नाम के व्यक्ति के साथ 16.35 लाख रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। दलजीत फरीदाबाद में स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था जहां पर आरोपी जमशेद सप्लाई का काम करता था।

इसी दौरान वहां पर उनकी मुलाकात हुई और दो-तीन महीने तक दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे। बातों बातों में आरोपी जमशेद ने दलजीत को बताया कि उनके कुछ जानकार हैं जो गोल्ड बॉन्ड की खरीद बेच करते हैं जिसमें उन्हें तगड़ा मुनाफा होता है। आरोपी ने बताया कि 15 करोड़ रुपए के गोल्ड बॉन्ड 19 करोड़ में बेचने का प्लान है जिसमें उन्हें 4 करोड रुपए का मुनाफा होगा। 4 करोड रुपए का मुनाफा सुनते ही दलजीत लालच में आ गया और उससे इसके बारे में और जानकारी मांगने लगा। जमशेद ने कहा कि पश्चिम बंगाल चलना होगा जहां पर वह डीलिंग करने वालों के साथ मीटिंग फिक्स करके आगे का काम करेंगे। दलजीत आरोपी की बातों में आ गया और उनके साथ पश्चिम बंगाल चला गया, जहां पर आरोपियों ने इस तरह का सेटअप बैठाया हुआ था। जिसमें आरोपी और उसके साथी स्वयं ही खरीददार व बेचने वाले बने हुए थे। दलजीत को जैसे ही उसके साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके पश्चात साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *