टिटनेस और डिप्थेरिया टीकाकरण का राज्यव्यापी अभियान शुरू
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सोमवार को गांधीनगर से टिटनेस और डिप्थेरिया (टीडी) के टीकाकरण अभियान की शुरुआत कराई। गांधीनगर के जेएम चौधरी कन्या विद्यालय में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों का टीकाकरण कर सशक्त और स्वस्थ भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत कक्षा 5वीं और 10वीं के 23 लाख विद्यार्थियों को टीडी का टीकाकरण उन्हें गंभीर बीमारियों से सुरक्षित किया जाएगा। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि अभियान के लिए राज्य भर में आरबीएसके टीम सक्रिय है। राज्य के 51667 स्कूलों के करीब 23 लाख विद्यार्थियों को यह आरबीएसके टीम टीडी का टीका लगाएगी। मंत्री ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी ने राज्य के बच्चों से लेकर वृद्ध तक के स्वास्थ्य की चिंता कर विभिन्न योजनाएं शुरू कराई थी। मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों को तंदुरुस्त रखने के लिए अलग-अलग आयु के दौरान टीका दिया जाता है।





