• February 7, 2025

मोदी सरकार के नौ साल में डिजिटल वर्ल्ड में आई क्रांति:रविशंकर प्रसाद

 मोदी सरकार के नौ साल में डिजिटल वर्ल्ड में आई क्रांति:रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज भागलपुर के अतिथि कक्ष में प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की।

नेता द्वय ने 30 मई से 30 जून तक पूरे देश में चलने वाले कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को काफी बेहतर बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल से देश के कई क्षेत्रों में विकास हुआ है। खासकर डिजिटल वर्ल्ड में एक क्रांति आई है। जिसके चलते भारतवर्ष एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा है। हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में बुनियादी बदलाव के लिए शासन चलाते हैं। उन्होंने महागठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग जेपी आंदोलन में एक साथ थे। जेल भेजने का काम कांग्रेस ने किया था। आज उसी के पोते के साथ नीतिश कुमार और लालू यादव हाथ से हाथ मिला कर काम कर रहे हैं। वह आंदोलन जिससे हम लोगों ने क्रांति लाई थी। कुर्सी की लालच में ये लोग उसे भूल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में सभी प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं। राहुल गांधी, नीतिश कुमार, लालू यादव और ममता बनर्जी सभी प्रधानमंत्री की कुर्सी के सपने में लीन हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने कुशल कार्य से जाने जाते हैं। 2024 में हम लोग बिहार में 40 में 40 सीटों को जीतेंगे, जिसमें भागलपुर भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। जिसका जीता जागता नमूना भागलपुर सुल्तानगंज अगुवानी पुल का ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिरना है। उन्होंने कहा कि नीतूश कुमार कुछ खास कंपनी वालों पर खासा ध्यान देते हैं । जिसके चलते ऐसी घटना हो रही है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतिश कुमार पूर्णरूपेण विफल हैं। उनके राज में फिर से जंगलराज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर जगह भ्रष्टाचार, मारकाट, गोलीबारी, बमबाजी और अपहरण की घटना हो रही है। भागलपुर में भी लगातार धमाके हो रहे हैं। लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। कोई कार्रवाई ही नहीं ही हो पा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *