• February 6, 2025

(अपडेट) उप्र के मैनपुरी में युवक ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

 (अपडेट) उप्र के मैनपुरी में युवक ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुर में एक युवक ने अपने भाई, भाभी और बहनोई समेत पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरोपित के भाई की एक दिन पहले ही बारात वापस आई थी।

घटना की सूचना पर एसपी मैनपुरी विनोद कुमार, आईजी और डीआईजी आगरा समेत कई बड़े अफसरों ने घटनास्थल का दौरा किया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम गोकुलपुर गांव में शनिवार को करीब चार बजे भोर में शिववीर यादव ने अपने भाई भुल्लन यादव, सोनू यादव, भाभी सोनी, बहनोई सौरभ यादव और दोस्त दीपक की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरोपित शिववीर यादव ने पत्नी डोली, मामी सुषमा और पिता पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर डॉग स्क्वॉड और फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य एकत्र किए।

एसपी ने बताया कि आरोपित शिववीर यादव नोएडा में रहकर एक कंप्यूटर सेंटर का संचालन करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। शिववीर के छोटे भाई सोनू की शुक्रवार को बारात इटावा से लौटी थी। बहू के आगमन पर घर में देररात तक संगीत का कार्यक्रम चलता रहा, बाद में सभी लोग सो गए थे। सोनू और उसकी नवविवाहित पत्नी सोनी मकान की छत पर सो रहे थे। जबकि छोटा भाई भुल्लन, भाई का दोस्त दीपक, बहनोई सौरभ और अन्य परिजन नीचे सोए हुए थे। देररात करीब तीन बजे शिववीर ने पहले छत पर सो रहे सोनू और उसकी नवविवाहित पत्नी सोनी की गड़ासा से काटकर हत्या कर दी। फिर अपने भाई भुल्लन, भाई के दोस्त दीपक और बहनोई सौरभ को भी मौत के घाट उतार दिया। उसने पत्नी डोली, मामी और पिता सुभाष को भी गड़ासा मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपित शिववीर ने घर के पीछे जाकर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एसपी ने बताया कि पुलिस इस वारदात की वजह को तलाशने में जुटी हुई है। परिवार के अन्य लोगों से बातचीत कर रही है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक स्पेशल प्रशांत कुमार ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच को निर्देश दिए थे।

इस घटना की जानकारी पर राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव गोकुलपुर गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते शोकाकुल परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *