• December 25, 2025

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में बच्चों के कल्याण हेतु भ्रमण तथा पठन – पाठन सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से बाल सुधार गृहों के समुचित क्रियान्वयन हेतु राजकीय बाल ग्रह (बालिका) सिंधी खेड़ा लखनऊ तथा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) मोहान रोड लखनऊ का भ्रमण कर उनकी वर्तमान व्यवस्था का अवलोकन किया गया। जिसका उद्देश्य बाल संरक्षण संस्थानों में निवासरत बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ करना है।

बालिका गृह में रह रही एवं हाई स्कूल में अध्यनरत बालिकाओं के लिए विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, एवं सामाजिक विज्ञान तथा बी.ए की बालिकाओं के लिए समाजशास्त्र,राजनीत शास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र विषयों के क्वेश्चन बैंक्स तथा उनके रखरखाव के लिए अलमारी आदि का वितरण हुआ जिससे उनकी पढाई को सरल बनाया जा सके तथा किशोर संप्रेक्षण गृह में ड्राइंग बुक्स एवं वैक्स कलर का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा मिल सके।

बच्चों ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया । इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में बच्चों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं विधिक सहायता में सहयोग प्रदान करने की बात की गई l

सामग्री वितरण में कौन – कौन शामिल ?

सामग्री वितरण में डॉ. महेश कुमार (कुलसचिव), डॉ. विकास (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. पीयूष कुमार त्रिवेदी (विभागाध्यक्ष, विधि अध्ययन संकाय) तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बच्चों से संवाद किया जिसमे उन्होंने शिक्षा, अनुशासन एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों के महत्व से अवगत कराया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु विश्वविद्यालय की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

इसके माध्यम से कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल के संकल्प को साकार करने तथा इन बालगृहों में रह रहे बालक एवं बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की यह एक सुदृढ़ पहल है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *