जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी हर फरियादी की पीड़ा, गोशाला में गायों को खिलाया गुड़-रोटी, मोर को भी दुलारा
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में सैकड़ों फरियादियों से सीधा संवाद किया और हर शिकायत का त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही।सीएम योगी ने एक-एक कर सभी फरियादियों से बात की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, “घबराइए मत, हर समस्या का प्रभावी, समयबद्ध और पारदर्शी समाधान कराया जाएगा। कोई पीड़ित परेशान न रहे।”
इन मामलों में दिए कड़े निर्देश:
- जमीन कब्जाने की शिकायतों पर तत्काल सख्त कार्रवाई
- एक महिला का मकान जलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर-एनएसए तक की कार्रवाई के संकेत
- गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए विवेकाधीन कोष से पूरी आर्थिक मदद
- अस्पतालों से इलाज का इस्टीमेट जल्द भेजने के आदेश
सीएम ने कहा, “किसी को इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ना चाहिए। चाहे कितनी भी राशि लगे, सरकार देगी।”
महिलाओं से विशेष संवाद
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आईं महिलाओं से सीएम ने कुर्सी पर बैठकर व्यक्तिगत रूप से बात की और प्राथमिकता पर निस्तारण का भरोसा दिलाया।

गोशाला में छलका सीएम का स्नेह
जनता दर्शन से पहले मुख्यमंत्री ने परंपरा अनुसार गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी की समाधि पर मत्था टेका।इसके बाद गोशाला पहुंचे सीएम योगी ने सभी गोवंश को अपने हाथों से गुड़-रोटी खिलाई। उनके आते ही मंदिर परिसर के मोर भी दौड़कर उनके पास आए। सीएम ने मोरों को बड़े प्यार से दुलारते हुए रोटी खिलाई। यह भावुक दृश्य देख हर कोई मुस्कुरा उठा।सीएम योगी ने कहा, “गौ-सेवा और प्रकृति के प्रति प्रेम हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। यह मेरी रोज की दिनचर्या है।”गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम की यह संवेदनशीलता और जनता से सीधा संवाद उनकी कार्यशैली का जीवंत उदाहरण बना हुआ है। फरियादी बोले, “योगी जी सुनते हैं तो यकीन हो जाता है कि काम होकर रहेगा।”