भारत-पाक सेमीफइनल से पहले बड़ा धमाका, स्पांसर हुए बाहर कहा आतंकवाद और क्रिकेट नहीं होगा साथ
लखनऊ/ 30 जुलाई: भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स खेला जाने वाला है। मुकाबले के एक दिन पहले अब भारतीय स्पांसर EASYMYTRIP ने वर्ल्ड चैंपियन ऑफ़ लीजेंड्स के भारत-पाकिस्तान के सेमीफइनल से अपना नाम वापस ले लिया है। ख़बरों के मुताबिक एक बयान में कंपनी के फाउंडर ने कहा कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ- साथ नहीं चल सकता। EASYMYTRIP के फाउंडर निशांत पट्टी ने देश के प्रति प्रेम जताते हुए कहा कि कुछ चीज़े खेल से बड़ी होती है
भारत -पाकिस्तान का पहला मैच होगा रद्द
पहलगाम में चल रहे अटैक्स के कारण अब कुछ खिलाडियों ने भारत -पाक मैच को खेलने से मन कर दिया है। खबरों के अनुसार 20 जुलाई को भारतीय टीम के कुछ खिलाडियों ने खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया। इसके बाद WCL के आयोजक भारतीय फैंस से माफ़ी मांगी थी। उनका कहना था की हमारा देश किसी भी खेल से ऊपर है।
लीग स्टेज में खेलने से भारत ने किया था बॉयकाट
टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत -पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को रद्द करने का एलान कर दिया था। शिखर धवन और हरभजन सिंह इस बहिस्कार के पहल में सबसे आगे थे। सूत्रों के अनुसार शिखर धवन ने डब्ल्यूसीएल अधिकारियों के साथ एक पुराने मेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘वह दोनों देशों के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
लीजेंड्स वर्ल्डस चैंपियंस के लिए भारतीय टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन।
