• October 14, 2025

IND vs ENG: टीम इंडिया के सामने क्या इंग्लैंड ने डाल दिए हथियार? पांचवें दिन के प्लान का खुद कोच ने किया खुलासा

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को आखिरी दिन के खेल में मुकाबला जीतने के लिए 536 रन और बनाने हैं। ऐसे में उनके सामने इस मैच को ड्रॉ कराना थोड़ा आसान होगा। वहीं पांचवें दिन इंग्लैंड का क्या प्लान रहेगा उसपर उनके कोच का भी बयान आया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 608 रनों का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। ऐसे में अब उन्हें आखिरी दिन के खेल में अभी जीतने के लिए 536 रन और बनाने हैं। अब सभी की नजरें पांचवें दिन के खेल पर टिकी हुई हैं, जिसमें इंग्लैंड इस टारगेट को चेज करने के लिए जाएगी या मुकाबले को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी, जिसमें चौथे दिन के खेल के बाद उनके सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने पूरे प्लान का खुलासा अपने बयान से कर दिया।

हम नासमझ नहीं हैं

इंग्लैंड टीम के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है जब इस तरह के हालात आपके सामने हो तो आपको ड्रॉ का विकल्प चुनना ज्यादा बेहतर होता है। हम इतने भी नासमझ नहीं हैं कि सिर्फ जीत या हार की सोच के साथ खेलें। हमने भारतीय टीम से 550 रनों के टारगेट की उम्मीद की थी, लेकिन 608 रन काफी ज्यादा हैं और हमें इस बारे में पता है। आखिरी दिन तीनों नतीजे संभव हैं। हम दिन के शुरुआती 10 से 15 ओवर्स का खेल देखेंगे जब गेंद थोड़ा हार्ड होगी, इसके बाद उसके सॉफ्ट होने के साथ फिर हम आगे किस तरह से बढ़ना है, उसका फैसला करेंगे।

हम हालात के अनुसार फैसला लेते हैं

मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपने बयान में आगे कहा कि हम हर बार जब भी खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो प्लेयर्स को मैच जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने की कोशिश करते हैं, और यदि हम ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो हम हालात को देखते हुए उसके अनुसार खेलने का प्रयास करते हैं। आगे की प्लानिंग करते हैं कि हम क्या करने का प्रयास करने जा रहे हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *