• October 14, 2025

युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, इस दिन एजबेस्टन में भिड़ेगी दोनों टीमें

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह करेंगे। इस टी20 लीग की शुरुआत इस वर्ष 18 जुलाई से होगी और ये इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस सीजन के सभी मैच चार वेन्यू एजबेस्टन (बर्मिंघम), काउंटी ग्राउंड (नॉर्थम्प्टन), ग्रेस रोड (लीसेस्टर) और हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जाएंगे।

युवराज सिंह करेंगे टीम की कप्तानी

इस सीजन में इंडिया चैंपियंस टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान और युवराज सिंह के हाथों में होगी जबकि टीम में ऑलराउंडर के रूप में इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी होंगे। इसके अलावा टीम में गेंदबाजी की जिम्मेदारी हरभजन सिंह, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला और पवन नेगी संभालेंगे।

इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ

युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस इस सीजन की शुरुआत पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ करेगी और ये मैच 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद इंडिया 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ खेलेगी जबकि 26 जुलाई को इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा तो वहीं 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस से इस टीम का आमना-सामना होगा। इसके अलावा इंडिया आखिरी लीग मैच 29 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी।

इंडिया है डिफेंडिंग चैंपियन

पिछले सीजन की तरह से इस सीजन में भी छह टीमें हिस्सा लेंगी और ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। अंकतालिका में टॉप 4 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पिछले सीजन में इंडिया चैंपियंस ने खिताब जीता था और फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को बर्मिंघम मेंं हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

 

 

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *