गोरखपुर जनता दर्शन: सीएम योगी ने पूरी की पंखुड़ी की ख्वाहिश, पढ़ाई के लिए फीस का किया इंतजाम
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान अपनी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का परिचय दिया। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित जनता दर्शन में सातवीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने सीएम से अपनी पढ़ाई की राह में आ रही आर्थिक अड़चन को दूर करने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने न केवल उनकी बात सुनी, बल्कि तुरंत उनकी मदद का भरोसा दिलाया। इस मुलाकात ने पंखुड़ी के लिए नए शैक्षिक सत्र का पहला दिन (1 जुलाई) अविस्मरणीय बना दिया।पंखुड़ी की गुहार: “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं”
गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी ने जनता दर्शन में सीएम योगी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इंतजाम करा दीजिए।” पंखुड़ी ने बताया कि उनके पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनकी मां मीनाक्षी एक दुकान पर नौकरी करती हैं, और परिवार में कक्षा 12 में पढ़ने वाला एक भाई भी है। फीस जमा न कर पाने के कारण पंखुड़ी की पढ़ाई रुकने की नौबत आ गई थी।
सीएम योगी का आश्वासन: “पढ़ाई नहीं रुकेगी”
मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी के साथ आत्मीयता से बात की और उनकी पूरी समस्या जानी। उन्होंने कहा, “बिल्कुल परेशान मत हो। तुम्हारी पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे। फीस माफ कराने की कोशिश करेंगे, और अगर ऐसा न हुआ तो फीस का इंतजाम हम खुद कराएंगे।” सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि फीस की कमी के कारण पंखुड़ी की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही, पंखुड़ी की फोटो खिंचवाने की इच्छा को भी सीएम ने पूरा किया, जिससे वह बेहद खुश हुई। भावविभोर पंखुड़ी ने कहा, “महाराज जी जैसा कोई नहीं है।”
जनता दर्शन में सीएम की संवेदनशीलता
गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। कतार में बैठी पंखुड़ी को देखकर वह रुक गए और उससे बात की। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण फीस जमा करना मुश्किल हो रहा है। सीएम ने तुरंत अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पंखुड़ी के लिए यादगार दिन
पंखुड़ी की यह मुलाकात उनके लिए जीवन भर यादगार रहेगी। सीएम के आश्वासन और त्वरित कार्रवाई ने न केवल उनकी पढ़ाई की राह आसान की, बल्कि उनके परिवार को भी नई उम्मीद दी। जनता दर्शन कार्यक्रम एक बार फिर सीएम योगी की जनसेवा और संवेदनशीलता का प्रतीक बना, जिसके जरिए वह आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं।
पहले भी वायरल हुई थी ऐसी कहानी
हाल ही में लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान एक नन्हीं बच्ची वाची की सीएम योगी से मुलाकात और स्कूल एडमिशन की गुहार वायरल हुई थी। उस समय भी सीएम ने तुरंत अधिकारियों को बच्ची का दाखिला सुनिश्चित करने का आदेश दिया था, और कुछ ही घंटों में वह काम पूरा हो गया था। पंखुड़ी का यह मामला भी सीएम योगी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
