• December 26, 2025

11 दिन पहले की राजा के मर्डर की प्लानिंग, फिर सोनम ने कैसे निभाईं शादी की रस्में?

इंदौर में सोनम के साथ शादी के बाद राजा रघुवंशी मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गया था लेकिन वहां से उसकी लाश ही वापस आई। उसकी लाश भी ऐसी हालत में थी कि देखकर उसके परिजन चीत्कार कर उठे। उसे मौत दी थी उसके साथ हनीमून मनाने गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने। सोनम ने शादी से 11 दिन पहले ही अपने होने वाले पति राजा रघुवंशी के मर्डर का प्लान बनाया था और इस प्लान में तीन अन्य लोगों ने उसकी मदद की, सबकी गिरफ्तारी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि राजा से शादी होने के बाद सोनम खुश नहीं थी, क्योंकि वह राज कुशवाहा से प्यार करती थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जो चौंकाने वाले हैं।मंगलसूत्र से लेकर सिंदूर तक नोटों के न्योछावर से लेकर नकली आंसू तक, राजा की हत्या का पर्दाफाश करने वाला मंगलसूत्र, वो मंगलसूत्र जिसने मेघालय पुलिस को दिया क्लू कि सोनम ही है कातिल, वो मंगलसूत्र जिसे सोनम ने होटल में राजा के सामान के साथ ही रख दिया था। वो मंगलसूत्र जिसे बड़ी हसरतों से खुद अपने हाथों से पहनाते तस्वीरों मे दिख रहा राजा रघुवंशी, फिर वो तस्वीर जिसमें सिंदूर से भरी मांग जो बन गई खून भरी मांग

दुल्हन के रूप में सजी संवरी सोनम के मन में इतना खतरनाक प्लान होगा। शादी में वह एक एक कर सारी रस्में निभाती नजर आ रही है। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर सोनम, वरमाला के बाद राजा के हाथों को खुद पकड़ती नजर आ रही है। धूमधाम से आतिशबाजियों के बीच राजा रघुवंशी और सोनम के वरमाला की रस्में हुई थीं। जिस कातिल ने छह घरों को खून के आंसू रुलाया है वह सोनम विदाई के वक्त खुद पिता के गले मिलकर रोती नजर आ रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *