• October 16, 2025

टॉप 10 हिंदू आबादी वाले देशों में 5 मुस्लिम बहुल देश, अफ्रीका में भी हिन्दू जनसंख्या ने चौंकाया

मशहूर सर्वे एजेंसी प्यू रिसर्च के ताजा धार्मिक जनसंख्या के सर्वे में यह बात सामने आई है कि पिछले एक दशक (2010 से 2020) में दुनियाभर में सबसे अधिक मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है। हालांकि, सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसाई, मुस्लिम और धार्मिक रूप से असंबद्ध लोगों के बाद चौथे स्थान पर हिन्दुओं की सबसे बड़ी आबादी है। हिन्दुओं की सर्वाधिक आबादी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में है। यहां पूरी दुनिया के करीब 99 फीसदी हिन्दू वास करते हैं। इनमें से 95 फीसदी अकेले भारत में रहते हैं। इसके अलावा नेपाल, मॉरीशस में भी बड़ी संख्या में हिन्दू वास करते हैं।

सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दशक में पूरी दुनिया में हिन्दुओं की आबादी में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। यानी हिन्दू आबादी 110 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ हो गई है। सर्वे रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बीते एक दशक में मध्य-पूर्व-उत्तरी अफ्रीका में हिन्दुओं की आबादी तेजी से बढ़ी है और उसमें 62 फीसदी का इजाफा देखा गया है। इसी तरह उत्तरी अमेरिका में भी हिन्दुओं की आबादी में 55 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। यानी इन इलाकों में हिन्दुओं की आबादी अन्य धार्मिक आबादी से ज्यादा बढ़ी है।

टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देश कौन?

सर्वे रिपोर्ट में दुनिया के टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देशों का भी जिक्र किया गया है। उसके मुताबिक, 2020 तक दो हिन्दू बहुल देशों, भारत और नेपाल में सबसे ज्यादा हिन्दू रहते हैं। सर्वे के मुताबिक भारत में पूरी दुनिया के 94.5 फीसदी हिन्दू रहते हैं, जबकि देश की आबादी में उनका हिस्सा 79% है। इसी तरह नेपाल की आबादी में बहुसंख्यक हिन्दुओं की हिस्सेदारी 81% है जो वैश्विक अनुपात में 2 फीसदी होता है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान का भी नाम

टॉप 10 हिन्दू आबादी वाले देशों में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जहां कुल आबादी का 7.9 फीसदी हिन्दू है। चौथे नंबर पाकिस्तान (2.1%), पांचवें नंबर पर इंडोनेशिया (1.6%), छठे नंबर पर श्रीलंका (14.5%), सातवें नंबर पर अमेरिका, आठवें नंबर पर मलेशिया, नौवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम और दसवें नंबर पर UAE है, जहां की आबादी में हिन्दुओं की हिस्सेदारी 11.8 फीसदी है और वैश्विक हिन्दुओ का 0.1 फीसदी वास करता है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *