• December 23, 2024

नवान्न अभियान : चोटिल हुए चंडीतल्ला के सीआई सौभिक गांगुली

 नवान्न अभियान : चोटिल हुए चंडीतल्ला के सीआई सौभिक गांगुली

हावड़ा, 27 अगस्त। पश्चिम बंगाल छात्र समाज के आह्वान पर बुलाए गए नवान्न अभियान के दिन मंगलवार को कोलकाता और हावड़ा के अन्य क्षेत्रों की तरह ही हावड़ा मैदान भी रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यहां भी प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन और टियर गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए बल का प्रयोग किया। प्रदर्शनकारियों की ओर से भी पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। जिसमें पुलिस कर्मियों को चोट लगी।

आरोप है कि हावड़ा मैदान इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी कर दी और पुलिस की लाठियां छीनने की कोशिश की। इस घटना में चंडीतल्ला के सीआई सौभिक गांगुली का सिर फूट गया। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर लिखे जाने तक हावड़ा मैदान में पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *