तीन बच्चों की डूबने से मौत, सीआे ने जिलाधिकारी को सौंपा जांच रिपोर्ट

किशनगंज,16अगस्त। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत में 6 अगस्त को डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में ठाकुरगंज के अंचलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया है कि तीनों बच्चों की मौत खास भूमिधारी के द्वारा अनाधिकृत रूप से मिट्टी काटकर 15 फिट के बनाए गए गड्डा में डूबने से हुआ है।
सीओ ने लेटर जारी करते हुए बताया कि घटना स्थल कनकपुर पंचायत के मौजा चुरली थाना-14, खाता-237 खेसरा 10 से संबंधित है। जो R.S खतियान में R.S ललित मोहन सिंह व अधम सिंह, पिता-धर्मलाल सिंह के नाम से दर्ज है। वर्तमान में मूल जामबंदी 2 के अनुसार उक्त खाता खेसरा गोपाल कुमार अग्रवाल, पिता ताराचंद्र अग्रवाल का है। जांच में उन्होंने यह भी पाया कि गोपाल कुमार अग्रवाल पिता ताराचंद्र अग्रवाल के नाम से उक्त स्थल पर निबंधित ईंट भट्ठा घटना स्थल पर संचालित है।
सीओ द्वारा प्रथम दृष्ट्या जांच में यह पाया कि मिट्टी निकासी होने से कारण पोखर के किनारे लगभग 15 फीट गड्डा हो गया। जिसमें बारिश का पानी भर गया। उक्त गड्ढे का घेरा बन्दी नही होने के कारण बच्चे गढ्ढे में चले गए और उनकी मृत्यु डूबने के कारण हो गई। उनके द्वारा भू-धारी गोपाल कुमार अग्रवाल से जब सम्बन्धित दस्तावेज की मांग की गई तो पता चला कि उसके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नही है। आमजनों की यह मांग है कि इसके लिए जो भी व्यक्ति दोषी है उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।
