स्कॉर्पियो मे 53 पेटी और 477 लीटर अवैध शराब जब्त
छतरपुर, 10 अगस्त । बड़ामलहरा थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह 11 बजे एक अवैध शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है। जिसमें अवैध शराब करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 53 पेटी शराब जिसमें 477 लीटर अवैध शराब के साथ एक स्कॉर्पियो कार सहित कुल कीमत 10 लाख रूपए जप्त करने की कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया सागर कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सागर तरफ अवैध शराब ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घुवारा तिगैला के पास अस्थाई नाकाबंदी की।
सागर की ओर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। वाहन चालक व अन्य व्यक्ति को नीचे उतारकर चेकिंग की गई। जिसमें स्कॉर्पियो वाहन के अंदर 53 पेटी अवैध शराब रखी मिली। स्कॉर्पियो चालक सहित दो आरोपी 1. आशीष अहिरवार ग्राम कांटी थाना कोलवाली तथा दूसरा मुकेश अहिरवार ग्राम कांटी थाना कोतवाली क्षेत्र से अवैध शराब 53 पेटी 40 पेटी लाल देसी मसाला, 13 पेटी प्लेन देसी शराब 477 लीटर अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो कुल कीमत करीब 10 रूपए से अधिक जप्त कर आरोपियो को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उक्त अवैध शराब उपेंद्र राजा बुंदेला ग्राम कचारी थाना क्षेत्र बाजना की होना बताया है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी आशीष अहिरवार, मुकेश अहिरवार एवं अवैध शराब का परिवाहन करने वाले उपेंद्र राजा बुंदेला तीनो आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 42 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेशकर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है। बड़ामलहरा थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने शराब जब्त करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।




