• October 16, 2025

अक्षय पात्र के हरित ब्रज संकल्प से जुड़़े परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थी, 27 विद्यालयों के छात्रों व अभिभावकों ने लगाए पौधे

 अक्षय पात्र के हरित ब्रज संकल्प से जुड़़े परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थी, 27 विद्यालयों के छात्रों व अभिभावकों ने लगाए पौधे

मथुरा, 07 अगस्त । जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत गरमा-गरम, पौष्टिक, स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था अक्षय पात्र फाउण्डेशन हरित ब्रज के संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रही है। संस्था के द्वारा गत पॉँच वर्षों से मेरा पौधा, मेरा जीवन अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष इस अभियान में जनपद के 27 विद्यालयों के छात्रों ने अभिभावकों ने, विभिन्न समाजसेवियों एवं किसान भाईयों ने साथ मिलकर जनपद में फलने-फूलने वाले 36,300 फलदार पौधों का रोपण़ अपने घरों विद्यालयों पार्कों एवं खेतों में किया।

संस्था के कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि अक्षय पात्र फाउण्डेशन बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ प्रदान करने तक सीमित नहीं है। संस्था द्वारा समय-समय पर छात्रों की अवश्यकतानुसार, स्टेशनरी आइटम, बैग आदि का वितरण किया जाता है। आज के यह विद्यार्थी कल हमारे देश का भविष्य हैं। इनका प्रकृति के प्रति प्रेम बढे। समाज वृक्षों के महत्व को समझें, इस उद्देश्य हेतु संस्था द्वारा मेरा पौधा, मेरा जीवन अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग के सहयोग से इस वर्ष 31,300 फलदार पौधे एवं खुशहाली फाउण्डेशन के माध्यम से 5000 फलदार पौधों का सहयोग संस्था को प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ संस्था द्वारा जनपद में जल संरक्षण के लिए 5 गाँवों में स्थित तालाबों के सौन्द्रीयकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

संस्था द्वारा चल रहे इस प्रकल्प में प्रभागीय वन अधिकारी मथुरा, रजनीकांत मित्तल, जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी, खुशहाली फाउण्डेशन के सीए शरद, विरेन्द्र, नितेश, वहीं संस्था की ओर से अमित झा, राजीव रावत, हंसिका सिंह, विक्रम, विष्णु सिंह सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *