• October 16, 2025

वात्सल्य ग्राम में मनाई गई पांचजन्य के पूर्व संपादक भानुप्रताप शुक्ल की जयंती

 वात्सल्य ग्राम में मनाई गई पांचजन्य के पूर्व संपादक भानुप्रताप शुक्ल की जयंती

मथुरा, 07 अगस्त पूर्व राज्यसभा सांसद एवं देश के महान चिंतक लेखक पत्रकार स्वर्गीय भानु प्रताप शुक्ल की जयंती को वात्सल्य ग्राम में राष्ट चिंतक दिवस के रूप में मनाया गया। वात्सल्य ग्राम के निर्माण में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले देश के महान चिंतक एवं राष्ट्रवादी पत्रकारिता के पर्याय वरिष्ठ पत्रकार साकेतवासी भानु प्रताप शुक्ल के जयंती समारोह को समविद गुरुकुलम् गर्ल्स सैनिक विद्यालय वृन्दावन में राष्ट्र चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इसके साथ ही भभुवा बिहार के कवि सिपाही पाण्डेय “मनमौजी “ द्वारा लिखित भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। शहीद स्मृति चेतना समिति की ओर से प्रेम शुक्ल ने अतिथियो को पटका, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

स्कूल की संरक्षिका एवं वात्सल्य मयी अधिष्ठात्री परम पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी के श्री चरणों में श्रद्धा भाव के साथ प्रणाम समर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विजय त्रिपाठी ( जयतु हिन्दु विश्व पत्रिका – संपादक) साथ पत्नी रमन त्रिपाठी एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के साथ विद्यालय डायरेक्टर नूतन चंद्रा प्राचार्या कल्याणी दीक्षित ने माँ वीणावादिनी वागेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर साकेत वासी भानुप्रताप शुक्ल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।

तत्पश्चात् एजूकेशन डायरेक्टर ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पटका व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन , सम्मानित किया । विजय कुमार त्रिपाठी ने शहीद स्मृति समिति के संस्थापक डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के संस्थापक नित्यानंद शर्मा का पटुका व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया।

राष्ट्र कवि डॉ उमा शंकर राही ने भानु प्रतापजी के बालपन का चित्रण करते हुए बताया कि वे बचपन से ही अध्ययन शील रहे तथा पत्रकारिता के अंकुर बचपन में ही फूट चुके थे। आज हम वात्सल्य की परिकल्पना में सहयोगी दीदी माँ के मानस पुत्र अभूतपूर्व कृति का जन्मोत्सव चिंतन दिवस के रूप में मना रहे हैं। लेखन कला में निपुण ख्याति प्राप्त सहयोगी व समर्पण प्रेमी थे। विद्यालय की छात्राओ ने देश भक्ति से ओतप्रोत (देश पर मिट जाने को मैंने जन्म लिया) से सभी दर्शको को देश प्रेम से सराबोर कर दिया। सम्भाषण प्रतियोगिता में विजेता 11वीं की छात्रा राधे मल्होत्रा ने राष्ट्रोत्यान में मीडिया की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रकट किए । राष्ट्र चिंतन दिवस से पूर्व विद्यालय में कविता, संभाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ।

सम्भाषण में ओजस्विनी सदन (कनिष्ठ वर्ग) से अवनी चौधरी , ओजस्विनी सदन (वरिष्ठ वर्ग) से राधे मल्होत्रा प्रथम एवं कविता में निधि प्रथम स्थान पर रहीं व चित्रांकन प्रतियोगिता में आनिया सैलानी , अक्षिया टॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । समस्त विजेता प्राप्त छात्राओं को अथितियो ने टॉफी प्रदान की । डॉ . प्रेम कुमार शुक्ल जी ने आल्हा छंद में कविता का गायन कर सभी का मन मोह लिया ।

विशिष्ट अतिथि डॉ . कमल कांत उपमन्यु ने अपने अभिभाषण में भानु प्रताप शुक्ल जी के स्वभाव का चित्रण करते हुए राजनैतिक ,सामाजिक कार्य करते हुए भी वे गेरुआ वेश से कम नहीं थे। साथ ही दीदी माँ जी के वात्सल्य का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही भभुवा बिहार के कवि सिपाही पाण्डेय “मनमौजी “ द्वारा लिखित भारतीय स्वतंत्रता सेनानी नामक पुस्तक का विजय कुमार त्रिपाठी एवं डॉ कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने विमोचन किया।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर रमेश चंद्र शर्मा , चंद्रपाल सिंह पोनियां ( पूर्व सैल टैक्स अधिकारी) एवं त्रिभुवन शर्मा (अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट), समस्त शिक्षक / शिक्षिका वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक श्रीमती गीता शर्मा , धनंजय मिश्रा के निर्देशन में छात्रा प्रतिष्ठा एवं प्रकृति ने समारोह में मंच का संचालन किया। प्रधानाचार्य डॉ कल्याणी दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *