Karnataka Election:भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं को मिली जगह
karnataka election 2023: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है | बता दें कि इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं को जगह दी गई है। बता दें कि ये सभी नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
गौरतलब है कि पार्टी ने जिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है। उनमें सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री मोदी का है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक व दूसरे राज्यों के पार्टी नेताओं को भी लिस्ट में जगह दी गई है।