कटनी : ठेकेदार और सेवानिवृत्त फूड इंस्पेक्टर के घर से लाखों का माल पार

कटनी, 6 अगस्त पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की वारदातों में लगाम नहीं लग रहा है। चाहे वाहन चोरी हो या फिर घर, मकान व दुकान हो चोर गिरोह की नजर सभी जगह हैं। पुलिस अभी पिछली चोरी की कई वारदातों में शामिल बदमाशों का पता भी नहीं लगा पाई थी कि कोतवाली व बरही में फिर चोरी की दो वारदातें प्रकाश में आई है। चोरी की पहली वारदात कोतवाली तिराहा के पास की है। जहां खड़ी एक कार से ठेकेदार का बैग लेकर बदमाश चंपत हो गए।
बताया जाता है कि विजयराघवगढ़ निवासी ठेकेदार सुशील मिश्रा किसी कार्यवश कटनी आए थे। कटनी आने के बाद सुशील मिश्रा अपनी कार को कोतवाली तिराहा पार्क करके यहां स्थित एक कम्प्यूटर की दुकान में कम्प्यूटर ठीक कराने चले गए। इसी दौरान दो अज्ञात युवक सुशील मिश्रा के पास आए और उनसे कहा कि अंकल आपकी बोनट से ऑयल गिर रहा है, लगता है कुछ लीकेज है।
बताया जाता है कि जब कार सवार सुशील मिश्रा व चालक कार से उतरकर बोनट खोलते हुए यह देखने लगे कि आखिर ऑलय कहां से गिर रहा है। इसी दौरान बदमाशों ने कार का गेट खोला और अंदर रखा पिट्दू बैग लेकर चंपत हो गए। सुशील मिश्रा ने बताया कि बैग में 25 हजार रुपए नगद, कुछ बैंकों के एटीएम, ठेकेदारी सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने सुशील मिश्रा की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं।
जिनका सुराग लगाते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही वारदात से पर्दा उठाया जाएगा। वहीं चोरी की दूसरी वारदात बरही थाना अंतर्गत खितौली मार्ग में रहने वाले सेवानिवृत्त फूड इंस्पेक्टर बी.के.वर्मा के घर मे घटित हुई है। अज्ञात चोर मकान के अंदर से 10 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार नगद लेकर चंपत हो गए।
